उत्तराखंड यहां सांप के मुंह में फंस गया चाइनीज मांझा, फारेस्ट्र की रेस्क्यू टीम ने बचाई जान
हरिद्वार। चाइनीज मांझे से इंसान और पक्षियों को नुकसान की खबरें तो आपने पढ़ी व सुनी ही होंगी लेकिन हरिद्वार में एक सांप इस जानलेवा मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया। गनीमत रही कि किसी से सांप के मुंह में फंसे मांझे को देख कर वन विभाग की रेस्कयू टीम को सूचना दी। टीम ने माके पर पहुंच कर सांप को चाइनीज मुसीबत से आजाद कराया।
घटना हरिद्वार के राजा गार्डन स्थित गणपति धाम फेस 3 कॉलोनी की है। पर आज यहां एक सांप के मुंह में चाइनीज मांझा फंस गया। एक भले आदमी की नजर मांझे से जूझ रहे सांप पर पड़ी तो उसने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सांप के मुंह में चाइनीज मांझा फंसने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची, मौके पर सांप के मुंह में चाइनीज मांझा फंसा मिला। जिससे सांप काफी परेशान था। वन कर्मियों ने सांप का रेस्क्यू कर पहले ते उसके मुंह से मांझेको निकाला और बद में उसे आई चोटों के पचार के लिए रेस्क्यू सेंटर भेजा दिया।
रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि बसंत पंचमी के बाद लगभग 10 पक्षियों को रेस्क्यू सेंटर में चाइनीज मांझे के कारण भेजा गया है और आज इस सांप को भी चाइनीज मांझा से काफी चोटें आई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा जंगलों और शहरी क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है और हम आम लोगों से भी यही अपील करेंगे कि वह चाइनीज मांझे का उपयोग न करें, क्योंकि यह आपके लिए भी नुकसानदायक हो सकता है।