Thu. May 22nd, 2025

सास-दामाद के बाद अब यूपी में बहू-ससुर फरार, पति बोला- सुराग देने वाले को दूंगा इनाम

रिश्तों को लेकर अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. सास-दामाद के बाद अब एक बहू अपने ससुर के साथ फरार हो गई है. रिश्तों की गरिमा को तार-तार करने का ये मामला उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आया है. इस बार बहू अपने ससुर के साथ भाग गई है, वो भी बच्चों को लेकर. इस कहानी में नया मोड़ तब आया जब पति ने ऐलान कर दिया कि जो भी उसकी बीवी का सुराग देगा, उसे पूरे 20 हजार रुपये का इनाम देगा. अभी तक आपने किसी डकैत या आतंकवादी के सिर पर इनाम सुना होगा, लेकिन इस शख्स ने अपनी पत्नी को सुराग देने वाले के लिए इनाम की घोषणा कर दी है.

पति भी क्या करे, क्योंकि जबसे पत्नी भागी है, वह अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इसलिए मजबूर उसने खुद ही इनाम की घोषणा कर दी. पति का कहना है कि बीवी न सही, मेरे बच्चों को लौटा दो.

इटावा के जितेंद्र जिनकी पत्नी अपने चचिया ससुर के साथ ही भाग गई. 2014 में शादी हुई थी…लेकिन 9 साल का अटूट रिश्ता इश्क की सनक की भेंट चढ़ गया…डेढ महीना हो गया है…ना तो चचिया ससुर नंद राम का कुछ पता है और ना ही बहू रानी कोमल देवी का.

गांववाले भी सवाल उठा रहे हैं – अगर यही केस किसी नेता या पैसेवाले से जुड़ा होता, तो अब तक पूरा इलाका छान मारा गया होता. लेकिन जब एक आम आदमी फरियाद करता है, तो बस आश्वासन मिलते हैं. उधर, जितेंद्र के पिता और कोमल देवी के असली ससुर श्याम किशोर बिरादरी में हो रही अपनी फजीहत से बिलकुल टूट चुके हैं.

इटावा पुलिस कभी चंबल के डकैत पकड़ती थी, और आज एक परेशान आदमी की बीवी तक नहीं खोज पा रही. पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं जांच चल रही है… लेकिन हकीकत में मामला ठंडे बस्ते में जाता दिख रहा है. पुलिस इस मामले में क्या करेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उन तीन बच्चों का क्या जिनका जीवन अपने माता-पिता से जुड़ा है, उन पर इन हरकतों का क्या असर पड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *