Thu. May 22nd, 2025

एमपी-सीजी में आंधी-तूफान ने मचाया तांडव! चार लोगों की हुई मौत; सागर में आधा दर्जन मकानों के छप्पर उड़े

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में बुधवार को तेज हवा के साथ आंधी-तूफान देखने को मिला. वहीं, भोपाल में जहां तेज बारिश से करीब 18 बिजली के खंभे गिरे हैं. वहीं, सागर के जैसीनगर में आंधी तूफान ने मचाया तांडव मचाया है. जबकि अनूपपुर जिले में जोरदार बारिश की वजह से आम और टमाटर की फसल प्रभावित हुई है. कई पेड़ सड़क पर गिर गए हैं.

धार में बारिश की वजह से एक दर्दनाक घटना घटी है. खेत में काम कर रही गर्भवती महिला की मौत हो गई. आकाशीय बिजली गिरने की वजह से महिला की मौत हुई है. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वहीं, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 व्यक्ति और 4 मवेशियों की मौत हो गई है.

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 व्यक्ति और 4 मवेशियों की मौत हो गई है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. दो मृतक एक ही परिवार के हैं. मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति का सिविल अस्पताल के वाड्रफनगर में इलाज जारी है. वाड्रफनगर के जोगियानी , सुलसुली , और मझौली गांव का मामला है.

पिछले दो दिन से मौसम में बदलाव आया है तेज हवाओं के साथ जिले में बारिश का दौर जारी है. सागर जिले के जैसीनगर बुधवार शाम 5:00 बजे अचानक से मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी तेज आंधी तूफान से मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है जैसीनगर के गेहूंरास रोड पर लगभग 7 मकान के छप्पर,चद्दर टीन सेड उड़ गए साथ ही एक मकान की दीवार भी गिर गई, छप्पर उड़ने से घर में रखा सामान और भूसा बारिश में भीग गया.

हमारे घरों के छप्पर उड़ गए’

 राजेंद्र घोषी,मनोज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अचानक से इतनी तेज आंधी तूफान आया कि हम लोग कुछ समझ भी नहीं पाए. हमारे घरों के छप्पर उड़ गए. जब घर के बाहर निकले तो हमारे आजू-बाजू के भी घरों के ऊपर जो तीन सेट लगे थे, वह भी उड़ गए. उन्होंने बताया कि इस तेज आंधी तूफान में राजेंद्र घोषी,मैयादीन घोषी,गब्बर घोषी मनोज तिवारी, सेव घोषी,और कैलाश घोषी के घरों के छप्पर टीन सेड उड़ गए. वहीं, मैयादीन घोषी की दीवार भी गिर गई. सभी ने प्रशासन से आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *