सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, जवानों ने दो माओवादियों को उतारा मौत के घाट
बीजापुर छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। सुरक्षाबलों द्वारा लगातार नक्सलियों का खात्मा किया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। वहीं दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।
मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में हो रही है। इस मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। वहीं दोनों ही तरफ से लगातार रुक-रुककर गोलीबारी जारी है। ऐसा कहा जा रहा है कि, मुठभेड़ में मरने वाले नक्सलियों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं SP जितेंद्र कुमार यादव लगातार इस मुठभेड़ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
