देवेंद्र फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अनिल देशमुख के बारे में झूठ बोले शरद पवार
मुंबई। महाराष्ट्र में गृहमंत्री अनिल देशमुख के कारण उद्धव सरकार घिरते हुए नजर आ रही है। आज पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और गृहमंत्री अनिल देशमुख पर निशाना साधा। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अनिल देशमुख के बारे में शरद पवार झूठ बोल रहे हैं। वे इस मामले को लेकर आज दिल्ली जाएंगे और केंद्रीय गृह सचिव से जांच करने की मांग करेंगे। देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने कई तरह के सवाल भी खड़े किए हैं। गौरतलब है कि इस मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्वनर पहले ही जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं।
महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने 100 करोड़ रुपए की उगाही के आरोपों पर अब सफाई दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृहमंत्री अनिल देशमुख पर आरोप लगाया था कि मंत्री उन पर 100 करोड़ रुपए की उगाही को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे। इस मामले में अब गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्विटर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस पूरे मामले में वे सफाई दे रहे हैं।