मंगल के घर में पहुंचे शुक्र, इन 3 राशियों के अच्छे दिन शुरू, 26 दिनों तक भाग्य देगा साथ
कुंडली में शुक्र (Shukra) की मजबूत स्थिति जातकों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि लाती है। आर्थिक समस्याओं को दूर करती है। सफलता के द्वारा भी खोलती है। 26 नवंबर बुधवार को दैत्यों के गुरु वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जिसका स्वामी ग्रहों के सेनापति मंगल को माना जाता है। यहां 26 दिनों तक भ्रमण करने के बाद शुक्र धनु राशि में प्रवेश करेंगे।
शुक्र के गोचर (Shukra Gochar) का प्रभाव सभी 12 राशियों के जीवन पर पड़ेगा। किसी को इस दौरान फायदा तो किसी को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। कई ऐसी राशियाँ हैं, जिन्हें 20 दिसंबर तक भाग्य का साथ मिलेगा। करियर और कारोबार में आ रही परेशानियां खत्म होगी। आर्थिक पक्ष भी मजबूत होगा। किस्मत का साथ मिलेगा लिए जाने ये भाग्यशाली लोग कौन हैं?
कर्क राशि (Kark Rashi)
कर्क राशि के जातकों के लिए शुक्र की यह चाल वरदान के समान साबित होगी। प्रेमियों के लिए लव मैरिज के योग बनेंगे। संतान की तरफ से कोई अच्छी खबर मिल सकती है। छात्रों को भी इस दौरान फायदा होगा। प्रतियोगिताओं में आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी। कला से जुड़े लोगों को सफलता मिलेगी। निवेश पर भी मुनाफा होने वाला है। कारोबार का विस्तार होगा। कोई बड़ी डील आपके हाथ लग सकती है।
