प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, 71 उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया गया
आज हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। आयोग के मुताबिक प्रारंभिक परीक्षा में कुल 668 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए थे। मुख्य लिखित परीक्षा 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी।
बुधवार को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश प्रशासनिक सेवा प्रतियोगी परीक्षा 2025 का परिणाम जारी कर दिया गया है। 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मुख्य लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 599 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। हालांकि कुल 668 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किए गए थे, लेकिन बाकी अभ्यर्थी उपस्थित नहीं हुए।
वहीं अब मुख्य परीक्षा का परिणाम सामने आ गया है, जिसमें 71 उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए चयनित किया गया है। इन अभ्यर्थियों को प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया है। आयोग की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि चयनित उम्मीदवारों की पात्रता पूरी तरह से प्रारंभिक सत्यापन पर निर्भर करेगी।
