होंडा की नई बाइक:भारत में लॉन्च हुईं CB650R और CBR650R, नए बॉडी ग्राफिक्स और चेंजेस मिलेंगे; सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर्स दिए

होंडा ने भारत में अपनी नई बाइक CB650R और CBR650R को लॉन्च कर दिया है। CBR650R की एक्स-शोरूम कीमत 8.88 लाख रुपए और CB650R की एक्स-शोरूम कीमत 8.67 लाख रुपए है। होंडा CBR650R में नए बॉडी ग्राफिक्स और साइड पैनल पर कुछ बदलाव दिए गए हैं। ये इस स्पोर्ट्स बाइक को ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते हैं। इसमें फुल LED ट्विन हेडलाइट, LED टेल लाइट्स और LED विंकर भी दिए गए हैं।
बाइक का इंजन और स्पेसिफिकेशन
- होंडा की ये बाइक 649cc, DOHC 16-वाल्व इंजन से लैस हैं। जो 12,000 आरपीएम पर 64 kW की पावर देता है। 8,500 आरपीएम पर 57.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
- CBR650R पुराने मॉडल की तुलना में फ्यूल टैंक, साइड फेयरिंग और चार एग्जॉस्ट पाइप से लैस है। CBR650R को ग्रैंड प्रिक्स रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटेलिक कलर्स में खरीद पाएंगे। वहीं, CB650R कैंडी क्रोमोस्फीयर रेड और मैट गनपाउडर ब्लैक मेटेलिक कलर में मिलेगी।
- दोनों बाइक्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलेगा। इसमें स्पीड, टैकोमीटर, ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन-इंडिकेटर, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, वॉटर टेम्परेचर गेज जैसी डिटेल मिलेंगी।
- सेफ्टी के लिए इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, HISS (होंडा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम) और HSTC (होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल) भी दिया गया है। ये रियर-व्हील को स्लिप होने से रोकता है और रियर व्हील पर टॉर्क को ऑप्टिमाइज़ करता है।
- कंपनी इन दोनों बाइक्स की बिक्री अपने बिग विंग डीलरशिप के माध्यम से करेगी। लॉन्चिंग के साथ ही इनकी बुकिंग शुरू हो गई है। दोनों बाइक्स इंडियन मार्केट में कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) रूट से लाई जा रही हैं, इसलिए इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा है।