दुनिया का पहला Wi-Fi 6E 8K टीवी:सैमसंग और मीडियाटेक ने मिलकर तैयार किया टीवी, इसमें बिना रुकावट स्ट्रीमिंग और गेमिंग का मजा ले पाएंगे
मीडियाटेक और सैमसंग ने दुनिया की पहली वाईफाई 6E अनेबल 8K QLED TV टीवी पेश की है। इस फ्लैगशिप मॉडल को सैमसंग 8K QLED Y21 नाम दिया गया है।
वाईफाई 6E को 6GHz स्पेक्ट्रम में बिना किसी बैंडविड्थ के उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है। ये पिछली वाईफाई जनरेशन की तुलना में ज्यादा खूबियों से लैस है। जैसे कि इससे तेज मल्टी-गीगाबिट डेटा थ्रूपुट, लोअर लैटन्सी और लेटेस्ट सिक्योरिटी एंड कनेक्शन रिलेबिलिटी फीचर्स मिलेंगे।
सैमसंग के टीवी मार्केट को आगे बढ़ाएगी
मीडियाटेक कॉर्पोरेट में इंटेलिजेंट डिवाइसेस बिजनेस ग्रुप के सीनियर प्रेसिडेंट और जनरल मैनेजर, जेरी यू ने कहा कि हम अपनी एडवांस कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी जो वाईफाई 6 सपोर्ट करती है उसे सैमसंग 8K टीवी में दे रहे हैं। ये प्रीमियम स्मार्ट टीवी सेगमेंट को दुनियाभर में आगे बढ़ाएगी। सैमसंग और हमारे करार से कंज्यूमर को लेटेस्ट स्मार्ट टीवी टेक्नोलॉजी मिलेगी।
एडवांस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेगी
सैमसंग 8K QLED TV टीवी मीडियाटेक MT7921AU पावर्ड है। ये वाईफाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 को सिंगल हाइली इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करती है।
कंज्यूमर को हर प्लेटफॉर्म पर तेज स्पीड चाहिए
1.2Gbps की स्पीड के साथ कंज्यूमर बिना किसी रुकावट के स्ट्रीमिंग और गेमिंग का मजा दे सकते हैं। कंज्यूमर को तेज स्पीड, रिलाइबल कनेक्टिविटी चाहिए फिर चाहे वो टीवी पर स्ट्रीमिंग कर रहा हो या फिर गेमिंग या दूसरे काम करत रहा हो।
मीडियाटेक वाईफाई एलायंस के साथ मिलकर काम करता है। वो यह सुनिश्चित करना चाहता है कि उसके कनेक्टिविटी पोर्टफोलियो वाईफाई 6E जैसे लेटे्ट वाईफाई सुविधाओं का समर्थन करते हैं।