गेल को आउट करने के बाद अलग अंदाज में नाचने लगा ये खिलाड़ी
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2021 के चौथे मैच में धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल को आउट करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के युवा पार्ट टाइम स्पिनर रियान पराग ने ऐसा सेलिब्रेशन किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. हुआ यूं कि पंजाब किंग्स के बल्लेबाज क्रिस गेल ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर रहे थे. क्रिस गेल राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों पर अपना हमला तेज कर रहे थे, जिसके बाद रियान पराग ने इस कैरेबियाई स्टार की तूफानी पारी पर ब्रेक लगा दिया.
मैदान पर क्यों डांस करने लगे रियान पराग?
10वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रियान पराग गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने अपने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रिस गेल को बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट करा दिया. फिर क्या था असम का यह 19 साल का खिलाड़ी खुद को रोक नहीं पाया और अनोखे अंदाज में जीत का जश्न मनाया. वह मैदान पर अपने राज्य के पारंपरिक नृत्य बिहु के अंदाज थिरके. उनका डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. रियान पराग ने इस मैच में 1 ही ओवर डाला और इस ओवर में उन्होंने 7 रन देकर 1 विकेट चटकाया.