देश में कोरोना विस्फोट, 2 लाख के करीब नए केस, हजार से ज्यादा की मौत
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Cornavirus in India) से हालात खराब होते जा रहे हैं और नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के करीब 2 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई हैं. वहीं, एक्टिव मामलों (Active Cases) का आंकड़ा 14 लाख के करीब पहुंच गया है. कोरोना के प्रतिदिन के आंकड़े खौफनाक हैं. वर्ल्डोमीटर (worldometer) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान 1.99 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1000 से अधिक मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,152 हो गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार पॉजिटिव मामले (Positive Cases) बढ़ने के मुकाबले कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर (Recovery Rate) में गिरावट दर्ज की जा रही है.
पिछले कुछ दिनों से देश में लगातार प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आने के बाद अब 2 लाख के करीब पहुंचे आंकड़े काफी चिंताजनक हैं. महाराष्ट्र के बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं. भारत में अमेरिका से ज्यादा खराब हालात इन 10 राज्यों में हो रही सबसे ज्यादा बढ़ोतरी
|