मुंबई में 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी को वैक्सीन देने से पहले मेयर ने खड़े किए ये सवाल

कोरोना संकट के बीच मुंबई में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन की इजाजत दे दी गई है. सभी राज्यों की तरफ से वैक्सीनेशन की खरीद प्रक्रिया और अन्य चीजों की तैयारी चल रही है. इस बीच, मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्ति किए जाने पर सवाल खड़े किए हैं.
पर्याप्त वैक्सीन सप्लाई पर सवाल
उन्होंने मंगलवार को कहा कि सभी सेंटर तैयार किए जाएंगे लेकिन सवाल है कि क्या वैक्सीन की पर्याप्त सप्लाई रहेगी. 1 मई से हमें 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन देना है. लेकिन हमें यह देखना होगा कि पहले की तरह वैक्सीन सप्लाई लगातार जारी रहती है. इसके साथ ही, दूसरे डोज वाले लोगों को प्राथमिकता देनी होगी.