Tue. Nov 26th, 2024

कनालीछीना के ख्वांकोट गांव में विवाह समारोह में दावत उड़ाने वाले घर वापसी में साथ ले गए कोरोना का उपहार, 96 की हुई जांच, 44 पाजीटिव मिले

पिथौरागढ़। कनालीछीना के ख्वांकोट गांव में एक सप्ताह पूर्व हुए शादी समारोह में जुटे लोग घर वापसी में अपने साथ कोरोना भी ले गए। अब गांव में 44 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। गांव को कंटेन्मेंट जोन बना दिया गया है, लेकिन महामारी से अपना बचाव करने में लोगों में जागरूकता का अभाव ऐसी घटनाओं के लिए ज्यादा जिम्मेवार है। बताया गया है कि ख्वांकोट गांव में बीते सप्ताह एक विवाह समारोह था, इसमें गांव के कई लोग शामिल हुए थे। जब ये लोग घरों को वापस लौटे तो एक दो दिनों के बाद उन्हें खांसी बुखार की समस्या शुरू हो गई। बुखार नहीं टूटा तो एक दो लोगों ने यह बात जिला स्वास्थ्य विभाग तक पहुंचाई। चार दिन पूर्व गांव के 96 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। अब इनमें से 44 लोग कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। पिथौरागढ़ के सीएमओ ने डा. एचसी पंत ने कहा है कि
ख्वांकोट भी एक साथ 44 लोगों का संक्रमित पाया जाना गंभीर मसला है। जहां फिर से लोगों की जांच की जाएगी। उनका कहना है कि ग्रामीण इलाकों में सतर्कता और जागरूकता की काफी कमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *