Sat. Nov 23rd, 2024

मुख्यमंत्री के निर्देश और सरकार की सख्ती के बाद इन्हें आई अब शर्म , मिली ये बड़ी राहत

आखिरकार मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निर्देश के बाद सरकार की सख्ती का असर दिखने लगा है। आयुष्मान भारत, अटल आयुष्मान एवं राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों की कोरोना के इलाज पर खर्च राशि निजी अस्पताल अब लौटाने लगे हैं। अभी तक प्राप्त शिकायतों पर की गई कार्रवाई के तहत छह अस्पतालों ने आठ लाभार्थियों के तीन लाख, 46 हजार, 515 रुपये लौटाए हैं। इसके अलावा दो अन्य सूचीबद्ध चिकित्सालयों के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने साफ किया है कि जिन सूचीबद्ध अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत करने पर भी उपचार के लिए ली गई धनराशि वापस नहीं की है, उनके खिलाफ पेनाल्टी व अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी तक कोरोना संक्रमित 1262 मरीजों को सूचीबद्ध अस्पतालों में उपचार दिया गया है। जिसका भुगतान राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण एक सप्ताह के भीतर कर रहा है। इसके अलावा सभी अस्पतालों को पत्र भेज तीन दिन के भीतर उन सभी लाभार्थियों की विस्तृत सूचना मांगी गई है, जिनका कोरोना का इलाज हुआ है। इस सूचना का परीक्षण कर ऐसे लाभार्थियों की जानकारी प्राप्त होती है, जिनसे आयुष्मान कार्ड प्रस्तुत करने पर भी पैसे लिए गए हैं, तो राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की गाइडलाइन के तहत अस्पताल पर कार्रवाई की जाएगी। प्राधिकरण सभी सूचीबद्ध चिकित्सालयों के साथ प्रतिदिन बैठक भी कर रहा है। उनसे यह अपील की जा रही है कि वे योजना के लाभार्थियों को निश्शुल्क इलाज देने में पूरा सहयोग दें। वह अपने परिसर के मुख्य द्वार इमरजेंसी एवं रिसेप्शन पर नोटिस लगाकर चिकित्सालय में मिलने वाले निश्शुल्क उपचार की सूचना दें।
कोटिया ने बताया कि प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचीबद्ध अस्पतालों में कोरोना के उपचार के लिए भर्ती लाभार्थियों के तीमारदारों से संपर्क स्थापित करने को कहा गया है। ताकि उनसे निश्शुल्क इलाज के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सके। इस काम के लिए अधिकारियों को अस्पताल भी आवंटित किए गए हैं। वहीं योजना के समस्त लाभार्थियों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है कि वह सूचीबद्ध अस्पताल में निश्शुल्क इलाज कराएं। यदि कोई अस्पताल उनसे इलाज के पैसे लेता है तो इसकी शिकायत प्राधिकरण से करें। ताकि धनराशि वापस कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed