Mon. Nov 25th, 2024

इंग्लैंड टूर की तैयारी

भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए 2 जून को इंग्लैंड रवाना होगी। उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 18 से 22 जून के बीच न्यूजीलैंड से भिड़ना है। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का चयन किया गया है।

वॉशिंगटन चेन्नई में रहते हैं। चेन्नई में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। उनके पिता एम. सुंदर चेन्नई में ही आयकर विभाग में जॉब करते हैं। उन्हें हफ्ते में दो-तीन दिन ऑफिस जाना पड़ता है। ऐसे में वे नहीं चाहते कि बेटा वॉशिंगटन और परिवार के अन्य लोग उनकी वजह से कोरोना संक्रमित हों, इसलिए वे अलग रह रहे हैं। पिता एम. सुंदर ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि वॉशिंगटन के IPL से लौटने के बाद से मैं अलग रहा हूं। जबकि वॉशिंगटन अपनी मां और बहन के साथ रह रहे हैं। मैं नहीं चाहता कि मेरी वजह से बेटा और परिवार के अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित हों। मैं बेटे और परिवार के लोगों से वीडियो कॉल से ही बात करता हूं। वॉशिंगटन हमेशा लॉर्ड्स और इंग्लैंड के दूसरे मैदान पर खेलना चाहता था। यह उसका सालों पुराना सपना है। हम नहीं चाहते हैं कि किसी भी कीमत पर उसका यह दौरा रद्द हो।

IPL को खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमण होने के बाद रोका गया
IPL के 14वें सीजन को खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद बीच में ही रोक दिया गया था। सनराइजर्स हैदराबाद के ऋद्धिमान साहा, दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा, KKR के संदीप वॉरियर और वरुण चक्रवर्ती, CSK के बॉलिंग कोच एल बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और इंडियन प्रीमियर लीग प्रशासन ने IPL को बीच सेशन में ही रोकने का फैसला किया।

खिलाड़ियों को मुंबई में होना है क्वारैंटाइन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए सभी खिलाड़ियों को 19 मई को मुंबई में जुटना है। सभी खिलाड़ी BCCI की ओर से तैयार किए गए बायो-बबल में एंट्री करेंगे। उन्हें आठ दिन क्वारैंटाइन में रहना है। उसके बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। भारतीय टीम चार्टर प्लेन से 2 जून को इंग्लैंड पहुंचेगी। पुरुष टीम के साथ महिला टीम भी जाएगी। बायो-बबल में एंट्री से पहले सभी खिलाड़ियों की कोरोना की जांच BCCI ने घर पर ही कराई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *