Sat. Nov 2nd, 2024

यूपी में महामारी घोषित हुआ ब्लैक फंगस, कोरोना के बाद डरा रही है ये नई बीमारी

लखनऊ. देश में कोरोना के मामलों में पिछले कुछ दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि, कोरोना के कारण हो रही मौतें अभी भी चिंता का विषय है. उधर, कोरोना महामारी के दौरान ब्लैक फंगस ने चिंताएं और बढ़ा दी है. यही वजह है कि कई राज्यों ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है. यूपी ने भी इसे महामारी घोषित किया है. ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने वाला यूपी आठवां राज्य है. इससे पहले गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, असम, ओडिशा, पंजाब और चंडीगढ़ इसे महामारी घोषित कर चुके हैं.

दरअसल, यूपी में ब्लैक फंगस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी लखनऊ में भी ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गुरुवार को इसके कारण चार मरीजों की मौत भी हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *