Mon. May 5th, 2025

इस नए गाने में देहाती बने निरहुआ, मस्ती से भरा है ये भोजुपरी सॉन्ग

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और  सिंगर दिनेश लाल यादव का नया सॉन्ग ‘देहाती पति’ लॉन्च हो गया है. इस गाने में उनका साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने दिया है. दोनों की आवाज इस गाने का बहुत ही खास बनाती है. हालांकि ये गाना अभी सिर्फ ऑडियो वर्जन में ही लॉन्च हुआ है, लेकिन इसे खूब प्यार मिल रहा है.

भोजपुरी सॉन्ग ‘देहाती पति’ के बोल से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें निरहुआ एक ऐसे पति का किरदार निभा रहे हैं, जो देहाती है, जबकि अंतरा सिंह प्रक्रिया शहरी और मॉडर्न लड़की की के किरदार में है. दोनों के बीच एक मीठी नोंक-झोंक हो रही है. गाना अभी ऑडियो वर्जन में लेकिन बहुत जल्द वीडियो वर्जन में भी आएगा.

मिले इतने हजार व्यूज

भोजपुरी सॉन्ग ‘देहाती पति’ के बोल बड़े ही मजेदार हैं. इसे रोशन सिंह विश्वास ने लिखा है. वहीं, इसका म्यूजिक भी शानदार है, जिसे शंकर सिंह ने कंपोज किया है. इस गाने को स्पीड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर एक दिए पहले ही लॉन्च किया गया है. इसे अबतक 44 हजार से ज्यादा बार सुना जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *