रियलमी ने मीडियाटेक डायमेंशिटी 1200 5जी प्रोसेसर के साथ भारत का पहला स्मार्टफोन, रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी, और 4के सिनेमेटिक अनुभव के साथ एक आल-राउंड पैकेज, रियलमी स्मार्ट टीवी 4के लाॅन्च किया
दो स्टोरेज वैरिएंट्स में उपलब्ध, इस स्मार्टफोन का मूल्य (8जीबी$128जीबी) के लिए 26,999 रु. और (12जीबी$256जीबी) के लिए 29,999 रु. है। यह 4 जून, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट.काॅम, रियलमी.काॅम एवं मेनलाईन चैनल्स पर मिलेगा।

नई दिल्ली, 31 मई, 2021: 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन लाॅन्च करने वाले भारत के पहले ब्रांड, रियलमी ने अपना लेटेस्ट व अत्याधुनिक स्मार्टफोन रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी प्रस्तुत किया है, जिसमें भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंशिटी 1200 5जी प्रोसेसर और नैक्स्ट जनरेशन का रियल स्मार्ट टीवी 4के है, जो 4के सिनेमेटिक अनुभव के साथ आॅल-राउंड पैकेज प्रदान करता है।
6एनएम चिप के साथ रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी में भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंशिटी 1200 5जी प्रोसेसर है, जो एक 6एनएम की चिप है एवं ड्युअल 5जी स्टैंडबाय के साथ आता है। इसमें विशाल बैटरी और 50 वाॅट का सुपरडार्ट चार्जर है, इसमें सुपर नाईटस्केप के साथ बेहतरीन ट्रिपल कैमरा है। रियलमी स्मार्ट टीवी 4के दो आकारों 43’’ और 50’’ में आता है और यह एक आॅल-इन-वन उत्पाद है, जो ग्राहकों को डाॅल्बी विज़न एचडीआर टेक्नाॅलाॅजी, डाॅल्बी एटमाॅस इमर्सिव आॅडियो के साथ 4के का बेहतरीन सिनेमेटिक अनुभव देता है और यह प्रतिष्ठित टीयूवी रीनलैंड ब्लू लाईट सर्टिफिकेशन के साथ आता है।
लाॅन्च के बारे में श्री माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव आॅफिसर, रियलमी इंडिया एवं यूरोप ने कहा, ‘‘हमें ये दो नए उत्पाद लाॅन्च करने की खुशी है, जो रियलमी की अत्यधिक उन्नत टेक्नाॅलाॅजिकल अभिनवताएं हैं और ये हमारे ग्राहकों को रुचिकर अनुभव प्रदान करेंगे। रियलमी का उद्देश्य ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ टेक-लाईफस्टाईल अनुभव प्रदान करना है और इन दो नए उत्पादों का लाॅन्च इस दिशा में उठाया गया अगला कदम है। भारत के पहले मीडियाटेक डायमेंशिटी 1200 5जी प्रोसेसर युक्त रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी अतुलनीय 5जी स्मार्टफोन अनुभव प्रदान करेगा, जो उद्योग में सर्वश्रेष्ठ होगा। रियलमी स्मार्ट टीवी 4के हमारे ग्राहकों को नैक्स्टजेन टेक्नाॅलाॅजी प्रस्तुत करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है और स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में हमारी दमदार पहुंच प्रदर्शित करता है। मुझे विश्वास है कि ये दोनों उत्पाद हमारे रियलमी फैंस के सहयोग एवं स्नेह के साथ अत्यधिक सफल होंगे।’’
भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंशिटी 1200 5जी स्मार्टफोन, रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी में 5जी ड्युअल सिम ड्युअल स्टैंडबाय सपोर्ट और 360 हटर््ज़ के टच सैंपलिंग रेट के साथ 120 हटर््ज़ का सुपर एमोलेड फुल स्क्रीन है। इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की विशाल बैटरी है, जो 50 वाॅट के सुपरडार्ट चार्जर द्वारा लगभग 16 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी 179 ग्राम का स्लिम स्मार्टफोन है, जिसमें सुपर नाईटस्केप के साथ सोनी 64-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा और 16 मेगापिक्सल का वाईड-एंगल सेल्फी कैमरा है। एक्स7 मैक्स 5जी में स्टेनलेस स्टील वेपर कूलिंग और नैक्स्ट जनरेशन की स्टील-काॅपर कंपोज़िट संरचना है। रियलमी एक्स7 मैक्स 5जी तीन रंगों – मर्करी सिल्वर, एस्टेराॅयड ब्लैक और मिल्की वे में दो स्टोरेज वैरिएंट्स में (8जीबी$128जीबी) के लिए 26,999 रु. और (12जीबी$256जीबी) के लिए 29,999 रु. में उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 4 जून को दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट.काॅम और मेनलाईन चैनल्स पर शुरू होगी।
रियलमी स्मार्ट टीवी 4के डाॅल्बी विज़न इमेजिंग टेक्नाॅलाॅजी के साथ व्यूईंग का भव्य अनुभव देने के लिए 4के सिनेमेटिव अनुभव के साथ आॅल-राउंड पैकेज प्रदान करता है। यह क्रोमा बूस्ट फंक्शन के साथ सुगम अनुभव देता है और एलगोरिद्म इंजन के एक अद्वितीय ह्यूमन विज़्युअल माॅडल द्वारा मानव आंख के समान ट्रू डिटेल्स, ब्राईटनेस एवं कलर्स उत्पन्न करता है। इस स्मार्ट टीवी में एलईडी स्क्रीन और डाॅल्बी एटमाॅस इमर्सिव आॅडियो, गूगल हैंड्स-फ्री वाॅईस कंट्रोल, शक्तिशाली 64-बिट मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर, अल्ट्रा-बेज़ेल-लेस डिज़ाईन एवं टीयूवी रीनलैंड लो ब्लू लाईट सर्टिफिकेशन है। रियलमी स्मार्ट टीवी 4के में लेटेस्ट एन्ड्राॅयड 10 वर्ज़न के साथ दर्शकों को अनलिमिटेड कंटेंट, जैसे प्राईम वीडियो, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब एवं गूगल प्ले की एक्सेस मिलेगी। 43’’ के लिए 27,999 रु. और 50’’ के लिए 39,999 रु. में लेटेस्ट रियलमी स्मार्ट टीवी 4के की पहली सेल, 04 जून को दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम, फ्लिपकार्ट.काॅम एवं मेनलाईन चैनल्स पर होगी। रियलमी स्मार्ट टीवी 4के एक साल की वाॅरंटी एवं स्क्रीन पर एक साल की अतिरिक्त वाॅरंटी के साथ आएगा।