Thu. Nov 28th, 2024

मुस्लिम धर्मगुरू मस्जिद के लाउडस्पीकर से लोगों से वैक्सीन लगवाने की कर रहे हैं अपील

गाजियाबाद: देश में वैक्सीन का संकट है लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि बहुत से लोग वैक्सीन लगवाने से झिझक रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए बहुत से लोगों को मनाना पड़ रहा है. वैक्सीन के नाम पर आना कानी करने वालों को जागरूक करने की एक खबर दिल्ली से सटे गाजियाबाद के डासना इलाके से आयी है. डासना में मुस्लिम धर्मगुरू मस्जिद के लाउडस्पीकर से लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रहे हैं.

धर्मगुरू लोगों से अपील कर रहे हैं कि कोरोना से बचाव का एक मात्र रास्ता वैक्सीन ही है. मुस्लिम धर्मगुरू को ऐसा एलान इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि कुछ वक्त पहले खबर आयी थी कि वैक्सीन लगाने वाली टीम के इलाके में पहुंचते ही लोग घरों में छिप गए थे.

यूपी में वैक्सीन महाभियान की शुरुआत की गई है

बता दें कि यूपी में वैक्सीन महाभियान की शुरुआत की गई है. सरकार ने जून के महीने में 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है. सरकार इस अभियान के प्रति बेहद गंभीर है. यही वजह है कि वैक्सीनेशन में किसी तरह की लापरवाही भारी पड़ेगी.

वैक्सीनेशन अभियान को लेकर योगी सरकार ने अफसरों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं. मुख्यमंत्री योगी ने वैक्सीनेशन अभियान को और रफ्तार देने के निर्देश भी अफसरों को जारी किए हैं, ताकि तय समय पर वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा किया जा सके. 1 जून से शुरू हुए वैक्सीनेशन महाभियान के तहत पिछले 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है. मुख्यमंत्री योगी ने वैक्सीन सेंटरों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन हर हाल में कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने प्रदेश के लोगों से अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *