हेमसिंह परेड के पास एक युवक के मास्क न पहनने पर कांस्टेबल ने मुंह में डंडा मारा और नाक फोड़ दी, झूमाझटकी भी हुई
ग्वालियर. ग्वालियर में मास्क नहीं पहनने वालों का पुलिस मुंह तोड़ रही है। हेमसिंह की परेड इलाके में एक युवक के मास्क नहीं पहनने पर पुलिसकर्मी ने उसके चेहरे पर डंडा मार दिया इससे युवक की नाक फूट गई और वह लहूलुहान हो गया इसके बाद वहां भीड़ लग गई और लोगों ने दोनों पुलिस कर्मियों को घेर लिया और वहां हंगामा करने लगे। दोनों से धक्का-मुक्की करने लगे। मौके पर पहुंचे माधवगंज टीआई ने मामले को संभाला।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार टीआई ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहां मौजूद किसी शख्स ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। सोमवार को वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेमसिंह की परेड इलाके में माधवगंज थाना पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया था। पुलिसकर्मी बृजेश सिंह के साथ दो अन्य जवान चेकिंग कर रहे थे। यहां से लक्कड़खाना निवासी देवेन्द्र यादव गुजरा। वहां मास्क नहीं पहने था इस पर पुलिस जवानों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मास्क न पहनने का कारण पूछा तो युवक बहस करने लगा। इस पर पुलिसकर्मी ने उसके चेहरे पर डंडा मार दिया जिससे डंड़ा देवेन्द्र की नाक पर लगा और खून बहने लगा। यह देख पुलिस वाले घबरा गए और वहां से उसे भगाने लगे। यह देखकर आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और लोगों ने दोनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया जिसके बाद लोगों ने गुस्से में पुलिसकर्मी बृजेश सिंह समेत एक अन्य जवान से धक्का-मुक्की कर दी और उनके मास्क मुंह से खींच दिए।