Fri. Nov 1st, 2024

CGL 2019 का रिजल्ट जारी / कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के टियर-1 का रिजल्ट जारी किया, कुल 1,25,279 कैंडिडेट्स सफल हुए

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा-2019 के टियर-1 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल CGL परीक्षा में कुल 1,25,279 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं। 3 से 9 मार्च के बीच आयोजित इस परीक्षा में कुल 9,78,103 उम्मीदवार शामिल हुए थे।

अक्टूबर- नवंबर में हो सकती हैं अगले चरण की परीक्षा

टियर-1 की परीक्षा के बाद अब दूसरे चरण यानी टियर-2 और टियर-3 परीक्षा 12 से 15 अक्टूबर 2020 और 01 नवंबर 2020 तक आयोजित हो सकती है। हालांकि कोरोना के कारण बने हालातों की समीक्षा के बाद ही परीक्षा की तारीख पर कोई फैसला लिया जाएगा। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स इस स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

  • यहां संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा – 2019 (टियर- I) लिंक पर क्लिक करें।

  • होम पेज पर एक पीडीएफ खुलेगी।

  • अब उम्मीदवार यहां अपने कटऑफ मार्क्स और परिणाम चेक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *