सरकारी नौकरी:सफदरजंग हॉस्पिटल ने जूनियर रेजिडेंट के 179 पदों पर भर्ती के लिए मांगे आवेदन, 19 जून तक करें अप्लाई
सफदरजंग हॉस्पिटल & वीएमएमसी ने विभिन्न विभागों में जूनियर रेजिडेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 जून तक जारी रहेगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए तय प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 179 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
पदों की संख्या- 179 पद
योग्यता
आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन ऑनलाइन वीडियो काउंसलिंग के जरिए किया जाएगा।
जरूरी तारीख-
- आवेदन की आखिरी तारीख- 19 जून
सैलरी
सिलेक्ट हुए कैंडिडेट्स को हर महीने 56100 रुपए +एनपीए प्लस भारत की केंद्र सरकार में नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य भत्ते दिए जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें।
ऐसे करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार सफदरजंग हॉस्पिटल एंड वीएमएमसी की डायरी और डिस्पैच सेक्शन, गेट 2 के पास और बैंक ऑफ बड़ौदा सफदरजंग हॉस्पिटल शाखा के पास आवेदन जमा कर सकते हैं। वहीं, डाक द्वारा भेजे जाने वाले आवेदन लिफाफे के पर ‘जूनियर रेजिडेंट (नॉन-पीजी) एमबीबीएस के पद के लिए आवेदन’ प्रमुख रूप से लिखाना होगा।