Mon. Apr 28th, 2025

पश्चिम बंगाल: TMC में वापस लौटे मुकुल रॉय बन सकते हैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में हाल ही बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने वाले मुकुल रॉय को टीएमसी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। सूत्रों की माने तो मुकुल रॉय को टीएमसी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है। इससे पहले बीजेपी में रहने वाले मुकुल रॉय को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

बता दें कि भगवा ब्रिगेड को झटका देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु रॉय के साथ शुक्रवार को टीएमसी में शामिल हो गए। बीजेपी छोड़कर मुकुल के टीएमसी ज्वाइन करने बाद पार्टी की मुखिया और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत अन्य नेताओं ने उनका फिर से स्वागत किया है।

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बागी हुए कई नेताओं ने टीएमसी में वापसी इच्छा जताई है। मुकुल रॉय की वापसी के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि राजीव बनर्जी भी बीजेपी को छोड़कर टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।

शनिवार को कुणाल घोष से मिलने पहुंचे थे राजीब राजीब ने

शनिवार को टीएमसी के राज्य सचिव कुणाल घोष के कोलकाता स्थित घर जाकर मुलाकात की और इसके बाद सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। हालांकि, कुणाल घोष ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया तो राजीब बनर्जी ने कहा कि वह अभी बीजेपी में ही हैं और टीएमसी में जाने को लेकर उनकी कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *