MP में बारिश के आसार:राजधानी समेत प्रदेश के हिस्से में हल्की बारिश की संभावना, सोमवार को सतना में 39.0 एमएम पानी गिरा

मध्य प्रदेश में मानूसन के आने के बाद बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने कहा कि प्रदेश में अभी लो प्रेशर एरिया नहीं बन रहा है। इसके चलते तेज बारिश की संभावना कम है। हालांकि अरब और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके चलते अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश में शाम के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है।
24 घंटे में यहां दर्ज हुई बारिश
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। इसमें सतना में 39.0 एमएम, उज्जैन 2.0 एमएम, शाजापुर में 4.0 एमएम, खंडवा में 3.0 एमएम और गुना में बूंदाबांदी दर्ज की गई।