पांच लाख की घूस का मामला / दलाल ने डीआईजी गाैड़ के आवास से 18 थानेदारों से बात की थी, आज 11 थानेदारों से पूछताछ होगी
जयपुर. भरतपुर रेंज में डीआईजी रहे लक्ष्मण गाैड़ के नाम पर थाना प्रभारी से पांच लाख रु. मांगने वाले दलाल प्रमाेद शर्मा ने डीआईजी के सरकारी आवास से 18 थाना प्रभारियाें से बात की थी। डीआईजी के आवास के फाेन नंबर की काॅल डिटेल में ये जानकारी सामने आई। इन थाना प्रभारियाें में 7 सवाई माधाेपुर के, 2 कराैली के और 9 भरतपुर के हैं।
एसीबी ने शनिवार काे कराैली के दाे थाना प्रभारियाें काे पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वे गए नहीं। वे साेमवार काे एसीबी ऑफिस जाएंगे। इसके अलावा भरतपुर जिले के नाै थाना प्रभारियाें से भी एसीबी साेमवार काे पूछताछ करेगी। इससे पहले सवाई माधाेपुर के 7 थाना प्रभारियाें से पूछताछ हाे चुकी है।
थाना प्रभारियाें से प्रमाेद के सामने ही पूछताछ की जा रही है। वहीं, एसीबी की टीम साेमवार काे दलाल प्रमाेद काे काेर्ट में पेश करेगी। अब तक एसीबी दाे बार दलाल काे रिमांड पर ले चुकी है। एसीबी प्रमाेद से अकेले पूछताछ कर चुकी है। एसीबी थाना प्रभारियाें से पूछताछ के आधार पर ये पता लगा रही है कि प्रमाेद ने जाे जानकारियां दीं, वे सही हैं या गलत। मामले की जांच एएसपी पृथ्वीराज मीणा कर रहे हैं