Fri. Nov 1st, 2024

CC रोड के लिए भिड़ गए पड़ोसी, जमकर चले लात घूसे, महिलाओं को सड़क पर पटककर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

ग्वालियर। मेवाती मोहल्ला में सीमेंट रोड बन रही थी तभी सड़क की ऊंचाई को लेकर पड़ोसी परिवार आपस में भिड़ गए। 20 मिनट तक दोनों परिवारों में जमकर लात घूसे चले हैं। युवकों ने झगड़े के समय महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा। महिलाओं को भी सड़क पर पटक-पटक कर पीटा है। हंगामा दो दिन पहले का है। इसमें पुलिस ने दोनों पक्ष पर सामान्य मारपीट का मामला भी दर्ज कर लिया है, लेकिन सोमवार को मारपीट का डेढ़ मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोमवार सुबह ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें सीमेंट रोड को लेकर दो पड़ोसी आपस में झगड़ रहे हैं। युवक आपस में लड़ रहे हैं। महिलाएं भी आपस में झगड़ा कर रही हैं। वीडियो में महिलाओं को भी पीटा जा रहा है। जब इस वायरल वीडियो के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि यह उपनगर ग्वालियर के मेवाती मोहल्ला का है। दो दिन पहले यहां CC रोड बन रहा था। तभी वहां सोहेले खान और राजू खान के परिवार आपस में उलझ गए। पहले मुंहबाद हुआ फिर दोनों परिवार की महिलाएं भी विवाद में कूद पड़ीं। बहस गाली गलौज में बदली और उसके बाद लात घूसे चलने लगे। एक पक्ष ने पास ही लकड़ी का फट्‌टा उठाकर राजू के सिर में दे मारा। इसके बाद उसी फट्‌टे से दूसरे पक्ष ने सोहेल के सिर पर हमला कर दिया। बचाव करने आईं महिलाओं को भी सड़क पर पटक कर पीटा गया। हंगामे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रण में लिया। इस मामले में पुलिस ने घायल सोहेल की शिकायत पर हमलावर फरहान, राजू, गोलू व रफीक पर मामला दर्ज किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष से राजू खान की शिकायत पर राशिद, वाशिद, मोइन, एक अन्य पर घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। वीडियो वायरल हो रहा है वह 1 मिनट 39 सेकंड का है। उसमें एक घर में घुसकर कुछ लोग बहस कर रहे हैं फिर झगड़ा शुरू हो जाता है। दोनों पक्ष एक दूसरे को पीट रहे हैं। इसी बीच महिलाएं बीच बचाव के लिए आती हैं। एक महिला को सड़क पर पटककर लात मारता हुआ युवक आगे चला जाता है। एक महिला अपने दो साल के बच्चे को गोद में लेकर बीच बचाव कर रही है। कई बार लोगों के हाथ पैर उस बच्चे के पास से गुजरे पर किस्मत से बच्चे को डंडा या पत्थर लगा नहीं। नहीं तो उसकी जान पर बन आती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *