दो युवतियों का अपहरण, 30 मिनिट में पुलिस ने शहर की नाकबंदी कर मुक्त कराया
ग्वालियर। उरवाई गेट से मंगलवार की दोपहर को 1 बजे के लगभग उरवाई गेट से दो युवतियों का अपहरण लाल रंग की गाड़ी में सवार युवकों ने कर लिया। युवतियों के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। शहर से निकलने वाले मार्गों की पुलिस ने नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस ने एक लाल रंग की गाड़ी को शनिचरा रोड से पकड़ा। इस गाड़ी पर दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित है। दूसरी गाड़ी को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मुरैना बार्डर से पकड़ा है। आरोपितों को पकड़कर पुलिस ने दोनों युवतियों को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कर लिया है। पुलिस ने युवतियों के अपहरण का मुख्य आरोपित सचिन को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने पकड़ा है।अपहरणकर्ताओं व अपह्रत युवतियों को बहोड़ापुर थाने लाया जा रहा है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर युवतियों के अपहरण का कारण उगलवाने का प्रयास कर रही है। अपहरणकर्ता आगरा व मथुरा के निवासी बताए गए हैं।
24 घंटे में शहर से तीन युवतियों का अपहरण-
शहर में पिछले 24 घंटे शहर से तीन किशोरी गायब हो गई। गायब हुई किशोरियों के उम्र 16 से 17 वर्ष के बीच है। गिरवाई व झांसी रोड थाना पुलिस ने नाबालिगों को बहला-फुसलाकर ले जाने वाले अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने किशोरियों की तलाश शुरू कर दी है। अपह्रत किशोरियों के स्वनज भी अपने स्तर पर किशोरियों को तलाशने का प्रयास कर रहे हैं।
गिरवाई थाना क्षेत्र में स्थित जैन कालोनी से किशोरी गायब हो गई। घरवालों ने पहले किशोरी को अपने स्तर पर तलाश किया, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चलने पर घरवाले सोमवार की रात को ही गिरवाई थाने पहुंचे। इसी बीच इमली नाका सिकंदर कंपू से भी 16 साल की किशोरी गायब हो गई। गिरवाई थाना पुलिस ने दोनों किशोरियों को बहला-फुसालकर अपहरण कर ले जाने वालों के अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
झांसी रोड से भी किशोर का अपहरण- झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित बीजासेन माता मंदिर के पास 17 साल की एक किशोरी गायब हो गई। लापता किशोरी के स्वनज रात में थाने पहुंचे। पुलिस ने किशोरी के अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।