Tue. Apr 29th, 2025

अजमेर में यातायात होगा सुगम:23.49 करोड़ की लागत से होगा सड़कों का निर्माण; 4 लेन से 6 लेन ​​​​​​​होगी माकड़वाली रोड, नहीं भरेगा सड़कों पर पानी

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत महानगरों की तर्ज पर शहर की प्रमुख सड़कों को चौड़ी करने का काम शुरू किया जाएगा। 23.49 करोड़ की लागत से सड़कों की रिकारपेटिंग, डिवाइडर और ड्रेनेज सहित विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। सड़क निर्माण से पूर्व सभी प्रकार के इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों को कराने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में उक्त सभी रोड्स पर गैस पाइप लाइन एवं सीवरेज का कार्य चालू किया जा चुका है। शहर में बढ़ते यातायात को दबाव को कम करने के उद्देश्य से कार्य योजना तैयार की गई है।

 

सड़क निर्माण कार्य व बनाए गए डिवाइडर
सड़क निर्माण कार्य व बनाए गए डिवाइडर

 

4 लेन से 6 लेन होगी माकड़वाली रोड

  • वैशाली नगर स्थित माकडवाली रोड पर 6.29 करोड़ की लागत से सड़क को फोर लेन से सिक्स लेन का कार्य चल रहा है। लगभग तीन किलोमीटर सड़क चौड़ी की जा रही है। इस सड़क पर 2 किलोमीटर क्षेत्र में जीएसबी एवं डब्ल्यूएम का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। ड्रेन एवं कल्वर्ट का काम चल रहा है।
  • बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए आनासागर सर्क्यूलर रोड वाया महावीर सर्किल, आनासागर पुलिस चौकी, रीजनल कॉलेज, वैशाली पेट्रोल पंप, बजरंग गढ़ सर्किल और नौसर घाटी लिंक रोड के लिए 16.76 करोड़ की लागत से कार्य करवाए जाएंगे।
  • आनासागर सर्क्यूलर रोड प्रोजेक्ट के तहत 9.8 किमी सिक्स लेन में कारपेटिंग करते हुए उपलब्ध भूमि के अनुसार सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। 6.6 किलोमीटर पर डिवाइडर लगाए जाएंगे। इसी प्रकार सड़क के दोनों ओर इंटरलोकिंग फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।
  • रीनजल कॉलेज चौपाटी के सामने रंगीन इन्टर लोकिंग ब्लॉक लगाकर पार्किंग विकसित की जाएगी। वर्तमान में रीजनल कॉलेज के सामने क्षतिग्रस्त उबड़-खाबड़ सड़क को तोड़कर नयी सड़क तैयार की जाएगी।

नहीं भरेगा सडक पर पानी, फुटपाथ भी बनेगा
वैशाली नगर पेट्रोल पंप के पीछे रॉयल इनफिल्ड शो रूम से केशल रॉयल भवन तक एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी कार्यालय से ममता मिष्ठान भंडार मुख्य सड़क तक फोर लेन, डिवाइडर, ड्रेनेज, एवं साइड में इन्टरलोकिंग ब्लॉक्स का कार्य आरंभ कर दिया गया है। 3.86 करोड़ लागत से 1.27 किमी सड़क की रिकारपेटिंग एवं मध्य से दोनों ओर 4 व 5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। साथ ही डिवाइडर का निर्माण किया जाएगा। सडक के दोनों ओर नालियों का निर्माण किया जाएगा। इससे रोड़ पर आने वाला पानी ढाल के जरिये नालियों में जाएगा। इसके कारण रोड़ पर पानी भरने की समस्या समाप्त होगी। सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग ब्लॉक्स लगाकर फुटपाथ का निर्माण किया जाएगा।

2.97 करोड़ के किए जाएंगे कार्य
शास्त्रीनगर पुलिस चौकी से जवाहर रंगमंच, बजरंग गढ़ सर्किल, पुरानी चौपाटी, सावित्री स्कूल होते हुए अम्बेडकर सर्किल तक सड़क और साइड इन्टर लोकिंग ब्लॉक का कार्य प्रस्तावित है। इस प्रोजेक्ट के लिए 2.97 करोड़ की कार्य योजना तैयार की गई है। लगभग 4.1 किमी में क्षतिग्रस्त सड़कों की पुन: रिकारपेटिंग की जाएगी। सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज की मरम्मत कर फेरोकवर से कवर किया जाएगा। शास्त्रीनगर पर दोनों रोड के मध्य में बनी हुई 1200 मीटर रोड साइड वॉल की मरम्मत कर रंग रोगन किया जाएगा। सड़क के दोनो ओर फुटपाथ का वर्तमान में कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त है एवं कुछ हिस्सा कच्चा बना हुआ है, जिसका निर्माण किया जाना है। इसी प्रकार सावित्री कॉलेज के पास पुलिया की चौड़ाई कम है जिसे चार मीटर बढ़ाई जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *