ग्रहण’ सीरीज में IPS अमृता सिंह का किरदार निभाकर चर्चा में हैं Zoya Hussain, तस्वीरों में देखिए उनका फिल्मी सफर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जोया हुसैन इन दिनों काफी चर्चा में हैं. ये चर्चा हाल में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज ‘ग्रहण’ के लिए हो रही है. ‘ग्रहण’ में उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है. यहां हम आपको उनके फिल्मी करियर से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बातें बताने जा रहे हैं.
जोया हुसैन एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन राइटर और डायरेक्टर भी हैं. वही दिल्ली की रहने वाली हैं.
जोया हुसैन पहली अनुराग कश्यप से एक स्क्रिप्ट को लेकर मिली थी, जो खुद उन्होंने लिखी थी और चाहती थीं कि इस स्क्रिप्ट पर अनुराग फीडबैक दें.
लेकिन अनुराग कश्यप ने जोया हुसैन की स्क्रिप्ट पर कोई फीडबैक नहीं दिया और बाद में उन्हें फिल्म ‘मुक्काबाज’ में लीड एक्ट्रेस का रोल ऑफर किया.
जोया हुसैन ने साल 2017 में रिलीज हुई ‘मुक्काबाज’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में वह ‘गूंगी’ महिला के किरदार में विनीत कुमार के अपॉजिट थीं.
मुक्काबाज’ में ‘गूंगी’ लड़की के किरदार के बावजूद उन्होंने अपने एक्सप्रेशन और लुक से फैंस का दिल जीता था.सके बाद जोया हुसैन ने साल 2018 में फिल्म ‘तीन और आधा’ में काम किया. हालांकि फिल्म को अच्छा रिस्पांस नहीं मिला.