शहर की तर्ज पर ग्रामीण वार्डों में भी होगा बुनियादी सुविधाओं का विस्तार – कुशवाह राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार
ग्वालियर | उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है ग्वालियर शहर से जुड़े ग्रामीण वार्डों को भी शहर की तर्ज पर बुनियादी सुविधाएँ मुहैया कराई जाएँगी। इन वार्डों के विकास के लिए जो सिलसिला शुरू हुआ है,उसे थमने नहीं दिया जाएगा। श्री कुशवाह ने रविवार को शहर के वार्ड- 65 के अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण बस्तियों में लगभग 44 लाख रुपए लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखीं। साथ ही गिरवाई में गैस गोदाम के पास 10 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनवाने की घोषणा भी की। शहर के वार्ड- 65 की बस्ती महेशपुरा एवं गिरवाई में आयोजित हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने कहा शहर की पिछड़ी बस्तियों एवं शहर में शामिल हुए गाँवों का सुनियोजित विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। सरकार ने सभी के सहयोग से बेहतर ढंग से कोरोना संकट का सामना किया है। साथ ही विषम परिस्थितियों में कुशल वित्तीय प्रबंधन कर विकास कार्य थमने नहीं दिए हैं। सरकार आगे भी विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं आने देगी। उन्होंने कहा ग्वालियर शहर से जुड़े ग्रामीण वार्डों के हर गाँव में घर-घर नल की टोंटी से पेयजल मुहैया कराने की योजना पर अमल शुरू हो गया है। साथ ही ग्रामीण वार्डों की हर गली को नाली सहित पक्की सड़क में तब्दील करने का काम भी जारी है। रविवार को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने जिन विकास कार्यों की आधारशिला रखी उनमें महेशपुरा की विभिन्न गलियों में 38 लाख 50 हज़ार रुपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य शामिल हैं। इसी कड़ी में उन्होंने गिरवाई में 5 लाख 50 हजार रूपए लागत की सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। श्री कुशवाह ने इस अवसर पर स्थानीय निवासियों की समस्याएँ भी सुनीं और उनके आवेदन प्राप्त किए। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि संबंधित अधिकारियों के माध्यम से उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण कराया जाएगा। इन कार्यक्रमों में सर्वश्री प्रेम सिंह राजपूत व श्री दीवान सिंह गुर्जर सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।