Fri. Nov 22nd, 2024

कोपा अमेरिका के फाइनल में ब्राजील:नेमार ने 3 खिलाड़ियों को ड्रिबलिंग से पस्त किया, लुकास को बैक पास देकर विनिंग गोल कराया

साउथ अमेरिका की सबसे बड़ी फुटबॉल चैंपियनशिप कोपा अमेरिका में डिफेंडिंग चैंपियन ब्राजील फाइनल में पहुंच गई है। उसने सेमीफाइनल में पेरू को 1-0 से शिकस्त दी। मैच काफी रोमांचक रहा। ब्राजील ने पहले ही हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली थी। यह निर्णायक गोल लुकास पकैटा ने 35वें मिनट में दागा, जो नेमार जूनियर ने असिस्ट किया।

इसके बाद दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हो सका और ब्राजील ने मैच अपने नाम किया। मैच में दोनों टीम को 3-3 कॉर्नर मिले थे।

अर्जेंटीना और कोलंबो के बीच दूसरा सेमीफाइनल
दूसरा सेमीफाइनल बुधवार सुबह लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना और कोलंबो के बीच होगा। जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में ब्राजील से 11 जुलाई को भिड़ेगी। वहीं, हारने वाली टीम का मुकाबला पेरू से होगा। यह भिड़ंत तीसरे नंबर के लिए होगी। यह मुकाबला 10 जुलाई को होगा।

नेमार ने किस तरह 3 प्लेयर को पस्त किया

  • पहले हाफ का 35वां मिनट शुरू ही हुआ था। इसी दौरान नेमार के पास बॉल पहुंची, तो वे उसे लेकर विपक्षी टीम के गोल पोस्ट की ओर बढ़ गए।
  • नेमार ने सर्कल में एंट्री ही की थी कि पहले पेरू को डिफेंडर एलेक्जेंडर कालेंस उन्हें रोकने आए। नेमार उन्हें छकाते हुए दूसरी तरफ बढ़े।
  • तभी वहां दूसरे डिफेंडर क्रिश्चियन रामोस आ गए। पीछे की तरह से स्ट्राइकर जांलुका लापाडुला ने घेर लिया। इसके बाद नेमार ने तेजी दिखाते हुए दिशा बदली और वापस लौटे।
  • इस दौरान नेमार ने कालेंस के पैरों के नीचे से बॉल निकालते हुए आगे बढ़े और बॉल साथी खिलाड़ी लुकास पकैटा को दी।
  • लुकास ने बाएं पैर से किक लगाते हुए गोल कर दिया। गोलकीपर पेड्रो गालेसे ने डाइव लगाई, लेकिन बॉल नहीं रोक सके।

ब्राजील के पास 7वीं बार खिताब जीतने का मौका
मेसी की टीम अर्जेंटीना ने सबसे ज्यादा 9 बार खिताब जीता है। इस बार भी वह दावेदार है। दूसरे नंबर पर उरुग्वे और चिली ने बराबर 7-7 बार खिताब अपने नाम किया है। इसके बाद ब्राजील और पेरू की टीम 6-6 बार चैंपियन रहीं। पिछली बार (2019) के फाइनल में ब्राजील ने पेरू को ही 3-1 से हराकर खिताब अपने नाम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *