Fri. Nov 1st, 2024

सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का लाभ आम लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ के रूप में मिले संभाग आयुक्त ने किया सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण

ग्वालियर | ग्वालियर के सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का लाभ आम जनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के रूप में मिले, इसके लिए अस्पताल का संचालन बेहतर तरीके से किया जाए। संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने सोमवार को सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया और चिकित्सकों से चर्चा की। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल पहुँचकर अस्पताल का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर डीन मेडीकल कॉलेज डॉ. समीर गुप्ता, सुपर स्पेशिलिटी के अधीक्षक डॉ. गुप्ता, उपायुक्त राजस्व श्री शिवप्रसाद सहित चिकित्सक उपस्थित थे। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कहा कि ग्वालियर में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के रूप में शहरवासियों को एक बड़ी सौगात मिली है। इस अस्पताल के माध्यम से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलें, इसके लिए हम सबको कार्य करना चाहिए। अस्पताल में उपलब्ध कराए गए उपकरण शीघ्र स्थापित किए जाएं ताकि मरीजों को उपचार के दौरान उनका लाभ मिल सके। संभाग आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के लिए चिकित्सकों और पैरामेडीकल स्टाफ की भर्ती का जो कार्य है उसे भी शीघ्रता से पूरा किया जाए ताकि अस्पताल पूरी क्षमता के साथ लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर सके। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने चिकित्सकों से चर्चा करते हुए कहा कि अस्पताल में सभी उपकरण स्थापित करने के साथ ही जब तक चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ की भर्ती नहीं हो जाती तब तक जयारोग्य चिकित्सालय के चिकित्सक भी मरीजों को सुपर स्पेशिलिटी में रखकर उपचार कर सकते हैं। इसके लिए डीन मेडीकल कॉलेज और अधीक्षक सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल मिलकर विस्तृत प्लान तैयार करें। संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को भी निर्देशित किया कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में निर्माण संबंधी अथवा इलेक्ट्रिक के संबंध में जो भी कार्य किए जाना है उसका प्रस्ताव तैयार कर तत्परता से पूरा किया जाए। मेंटेनेंस के अभाव में अस्पताल के संचालन में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आना चाहिए। उन्होंने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में टोकन सिस्टम को पुन: बेहतर तरीके से संचालित करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही अस्पताल के लिए फायर एनओसी का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *