शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा- प्राथमिक विद्यालयों में तैनात होंगे अतिथि शिक्षक
देहरादून। प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में भी शिक्षकों के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती होगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव देने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। प्रदेश में सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में तीन हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं। इन शिक्षकों का मानदेय 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार करने का निर्णय मंत्रिमंडल ने लिया है। साथ में इन शिक्षकों के पदों को रिक्त घोषित नहीं किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति का मामला अदालत में है। नियुक्ति नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में नियमित नियुक्ति होने तक अतिथि शिक्षकों की तैनाती के प्रस्ताव पर गुण-दोष के आधार पर निर्णय किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि अनुरोध के आधार पर तबादलों का दायरा बढ़ाया जाएगा। गंभीर रूप से बीमार के अतिरिक्त कोरोना से स्वजन की मृत्यु होने पर संबंधित शिक्षक के साथ ही विधवा, विधुर शिक्षकों के अनुरोध के आधार पर तबादले स्वीकार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फीस एक्ट के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से संशोधित ड्राफ्ट को शासन को भेजा गया है। फीस एक्ट को सरकार जल्द लागू करेगी।