मौसमवाणी:10 को फिर से सक्रिय होगा मानसून, 2 दिन गर्म हवाएं, 48 घंटे बाद होगी बारिश
प्रदेश में मानसून की बेरुखी से गर्मी के तेवर तीखे चल रहे हैं। बुधवार को श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री पर पहुंच गया। उधर, राहत की बात यह है कि 10 जुलाई से प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की स्थितियां बन रही है।
वायुमंडल के निचले स्तरों में बंगाल की खाड़ी से आने वाली मानसूनी हवाएं राज्य में पहुंचेगी। इससे प्रदेश के कोटा, जयपुर, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में 10 जुलाई से मानसून सक्रिय होगा।
10 और 11 जुलाई को उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बीकानेर संभाग के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू में 11 से 13 और जोधपुर संभाग के जिलों में 12 से 13 जुलाई के बीच मानसून आने की संभावना है।
आठ शहरों में पारा 40 डिग्री पार
श्रीगंगानगर-45.5 चूरू-42.5 सवाईमाधोपुर-42.3 अलवर-42.2 बीकानेर-41.8 फलौदी- 41.4 जयपुर-40.4 कोटा-40.2
आगे का अनुमान?
मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 48 घंटों में बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में गर्म हवाएं चलने की संभावना है।