Mon. Nov 25th, 2024

पटना में बारिश की संभावना, गिरेगा पारा:गया, नालंदा, वैशाली, भागलपुर में बारिश के आसार, कई स्थानों पर गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी के साथ मध्य बिहार के जिलों में अगले 24 से 48 घंटे में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान पटना, गया, नालंदा, भागलपुर सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। शुक्रवारसुबह से ही पटना समेत लगभग 19 जिलों में बारिश का माहौल बना हुआ है। आसमान में बादल की वजह से हवाएं थोड़ी ठंड हैं और तापमान भी काफी राहत देने वाला है।

उत्तर बिहार में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार में भी बारिश की संभावना तेजी से बन रही है। अनुमान है कि पटना, गया, नालंदा, वैशाली, भागलपुर सहित उत्तर के अन्य जिलों में बारिश होगी। इस दौरान गरज के साथ आकाशीय बिजली को लेकर भी अलर्ट किया गया है।

पटना में उमस से राहत की उम्मीद

पटना में गुरुवार को अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि, न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 9 जुलाई के बाद से थोड़ी राहत की उम्मीद है। हालांकि शुक्रवार को आसमान में बादल से थोड़ी राहत जरूर मिली है। 24 घंटे में उत्तरी बिहार में हल्की से मध्यम बारिश भी हुई। एक दो स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। इसका भी असर दिख रहा है। रामनगर में 133 एमएम, झंझारपुर में 116 एमएम, तयपुर में 95 एमएम, कदवा 70 एमएम, मधवापुर और रुपौली में 69 एमएम बारिश हुई है। दक्षिण बिहार के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।

एक्टिव हो रहा बारिश का सिस्टम

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। समुद्र तल से 0.9 किमी पर एक ट्रफ रेखा पंजाब से हरियाणा दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण झारखंड, बंगाल होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। साथ ही एक चक्रवाती परिसंचरण 0.9 किलोमीटर से 1.5 किमी ऊपर तक पूर्वी उत्तर प्रदेश पर फैला है। इससे मौसम में बदलाव हो रहा है।

बारिश का पूरा माहौल तैयार हो गया है। इसके अलावा 24 घंटे से अधिक आद्रता नमी से उमस भरी गर्मी हो रही है। संभावना है कि शुक्रवार को भी अधिकतर स्थानों पर यही हाल होगा। इस तरह का मौसम बारिश के लिए पूरी तरह से अनुकूल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *