जाम की समस्या:सड़क किनारे वाहन पार्किंग होने से दिन भर में कई बार लगता रहा ट्रैफिक जाम

रायसेन शहर में अब रोज ही ट्रैफिक जाम की स्थिति बनने लगी है। ऐसा सड़क किनारे बड़ी संख्या में वाहन पार्क किए जाने से हो रहा है। गुरुवार को दोपहर के नपा के सामने करीब 30 मिनट तक वाहन फंसे रहने से जाम की स्थिति बनी रही। आमने से सामने बड़े वाहन फंस जाने से कुछ ही देन में सड़क के दोनों और वाहनों की लाइन लग गई। इससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसी तरह की स्थिति सागर रोड पर एसबीआई के सामने और सागर रोड पर भी दिन में कई बाद देखी गई। गंजबाजार के सामने में भी दोपहर के समय ट्रैफिक जाम लगता रहा। हालांकि, ट्रैफिक प्रभारी अपने वाहन से सड़कों पर भ्रमण करते हुए एनाउंसमेंट करते रहे, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर ही नहीं हुआ।