मौसम अपडेट:दिन में छितराई बारिश, रात में गरजे-चमके बादल, सिंचाई विभाग ने 4 एमएम तो मौसम विभाग ने शून्य बारिश दर्ज की
शहर में मंगलवार को छितराई बारिश हुई। अलग-अलग जगहों पर रूक-रूककर हुई बारिश के कारण शहरवासियों काे उमस से राहत नहीं मिल सकी। रात में बादलों के चमकने और गरजने का दौर जारी रहा। सिंचाई विभाग ने 4 एमएम तो चंद्रवरदाई नगर में बने मौसम केंद्र ने शून्य बारिश दर्ज की है। इससे पहले, मंगलवार सुबह से ही कभी बादलों के छाने तो कभी धूप के खिलने का क्रम जारी रहा।
शाम करीब 4 बजे शहर में बादल छाए। चंद्रवरदाई नगर, अजय नगर, नया बाजार इलाके में बूंदाबांदी तक ही मामला सीमित रहा। वहीं कोटड़ा, पुष्कर रोड सहित अन्य इलाकों में बारिश से सड़कें तर-बतर हो गईं। अधिकतम पारा 37.0 डिग्री तथा न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री रहा।
सुबह की आर्द्रता 37 और शाम की आर्द्रता 49 प्रतिशत रही। मौसम विभाग ने अब तक 61 तो सिंचाई विभाग ने 111 एमएम बारिश दर्ज की है।
आनासागर का गेज 12 फीट 4 इंच
आनासागर का जलस्तर मंगलवार शाम तक 12 फीट 4 इंच रहा। झील से अनुमानित तौर पर रोजाना 1 इंच पानी की निकासी हो रही है। आनासागर की निकासी से खानपुरा तालाब का जलस्तर बढ़ने लगा है।
पुष्कर में आधे घंटे झमाझम
पुष्कर में मंगलवार को आखिर बादलों ने चुप्पी तोड़ी। आधे घंटे तक जमकर बादल जमकर बरसे। मानसून की इस पहली तेज बारिश से भले ही पुष्कर सरोवर के जलस्तर पर कोई असर नहीं पड़ा, लेकिन गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत की सांस ली।
दिनभर की तेज गर्मी व उमस के बीच दोपहर करीब 3.30 पर अचानक तेज हवा के साथ बादलों ने पानी बरसना शुरू किया। आधे घंटे की झमाझम से शहर की सड़कें तरबतर हो गईं तथा निचले इलाकों में पानी भर गया। चार बजे बाद बरसाती बादल छट गए और मौसम साफ हो गया।