बुरहानपुर लाई एक भूल, 40 साल बाद भरत को बुढ़ापे में मिल गए स्वजन
बुरहानपुर । बुरहानपुर में जवानी के दिन बिता देने वाले ओडिशा निवासी भरत महापात्र को 40 साल बाद बुढ़ापे में स्वजन मिल गए। रोटी बैंक के सदस्यों और समाजसेवियों की मदद से उन्हें स्वजनों से मिलाया गया। बुधवार सुबह समाजसेवियों ने शाल-श्रीफल के साथ भरत और स्वजन का सम्मान कर ट्रेन से घर रवाना किया। इसके पूर्व स्वजन ने भरत को देखा तो आंसू बहने लगे। एसडीएम केआर बड़ोले और रोटी बैंक के संजयसिंह शिंदे ने बताया कि करीब 40 साल पहले ओडिशा के भुवनेश्वर के टिकरपाड़ा गांव के रहने वाले 80 वर्षीय भरत महापात्र परिवार से बिछड़ गए थे। वे घर से काम की तलाश में मुंबई पहुंच गए थे। कुछ दिन बाद ठेकेदार ने काम खत्म होने पर उन्हें घर जाने को कहा। ओडिशा के बेहरामपुर के बजाय बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गए। उन्हें हिंदी नहीं आती थी। इससे वे बुरहानपुर में ही रह गए। उन्हें मामा के गांव का नाम याद था। खुद के गांव का नाम भूल गए थे।