Sat. Nov 23rd, 2024

मानसून मेहरबान:दूसरे साल सावन की सुखद शुरुआत, इंदौर में 15 घंटे में 1.6 इंच बारिश

इंदौर मानसून के साथ सावन की लगातार दूसरे साल सुखद शुरुआत हुई। शनिवार रात 10 बजे से शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर तक होती रही। 15 घंटों में 1.6 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। दरअसल, इंदौर और आसपास लो प्रेशर एरिया (घंटों तक लगातार बारिश वाले बादल) बना हुआ था। इस वजह से लगातार बारिश हो रही है। अच्छी बात यह है कि जुलाई खत्म होने तक मानसून इसी तरह सक्रिय रहेगा।

जुलाई की औसत 10 इंच बारिश से अधिक पानी गिरेगा। पिछले साल जुलाई में 11 इंच पानी गिरा था। बारिश से अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम होकर 25 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। वहीं शनिवार रात का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा।

प्रदेश के 52 जिले हुए तर

  • पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 52 जिलों में बारिश हुई। 40 शहरों व कस्बों में 3 से 8 इंच तक बरसा पानी
  • विदिशा जिले के सभी कस्बों में 4 इंच से ज्यादा बारिश हुई। अनूपपुर में सबसे ज्यादा 9.38 इंच पानी बरसा।

पिछले तीन-चार दिन में हुई बारिश मुरझाती सोयाबीन की फसल के लिए पर्याप्त है। धान की बोनी भी जहां अटकी थी वहां शुरू हो गई है। फसलों की बेहतरी के लिए बारिश का थमना जरूरी है, ज्यादा बारिश से फसलों को नुकसान होने लगेगा। -योगेश द्विवेदी, एक्सपर्ट, मेंबर स्टेट लेवल एग्रीकल्चर टेक्निकल कमेटी

आगे क्या : एक हफ्ते तक हल्की बारिश की संभावना
मौसम केंद्र के डॉप्लर राडार इंचार्ज वेद प्रकाश के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बुधवार को कम दबाव का एक और क्षेत्र बनने की संभावना है। अगले 1 हफ्ते तक उज्जैन, भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद संभागों में कहीं रिमझिम तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, संभाग, ग्वालियर और चंबल संभाग में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed