बदरा बरसे:1 घंटे की 14.7 MM बािरश से शहर पानी-पानी
राेहतक मानसून की मेहरबानी का असर अभी लगातार बना है। यह असर अभी 3 अगस्त तक यूं ही बरकरार रहने के आसार हैं। शुक्रवार शाम सवा 5 बजे तेज बरसात शुरू हो गई। मात्र एक घंटे में ही बरसात से शहर पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक, 14.7 एमएम बरसात दर्ज की गई है। पिछले साल यह 2.6 एमएम ही थी। यानि एक ही दिन में यह 467 फीसदी ज्यादा मानी गई है।
वहीं मानसून सीजन में अब तक 226 एमएम बरसात होनी चाहिए थी। इसमें भी 18 फीसदी का इजाफा बना है। एक जून से अब तक 266.4 एमएम बरसात हो चुकी है। आने वाले दिनों में यह बढ़ोतरी तेजी से होने के आसार हैं। अधिकतम तापमान दो डिग्री गिर 33.1 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञाें के मुताबिक अभी 3 अगस्त तक कहीं-कहीं पर गरज-चमक व हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बरसात संभावित है।