खुशखबर:जिला अस्पताल से किसान चाैक तक रुपए 1.31 करोड़ से बनेगी डिवाइडर राेड

नेशनल हाइवे 62, सूरतगढ़ राेड पर मुख्य मार्ग संकरा हाेने से आए दिन दुर्घटनाएं हाेती रहती हैं, वहीं सड़क किनारे रेता बजरी व अंधेरा हाेने से भी लाेग खासे परेशान हाेते हैं। लेकिन अब आने वाले कुछ ही दिनाें में इस परेशानी से स्थायी निजात मिलने जा रही है। पीडब्ल्यूडी की ओर से 6 जुलाई काे जिला अस्पताल से किसान चाैक तक 1.31 करोड़ रुपए की राशि से सड़क का दोनों तरफ चाैड़ीकरण करके नई सड़क बनाए जाने के टेंडर जारी किए गए हैं।
इस काम के वर्क ऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। लेकिन फर्म की ओर से किन्हीं कारणाें के चलते अभी काम शुरू नहीं किया गया, इस पर शुक्रवार काे ही नाेटिस जारी कर काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
खूबसूरती बढ़ेगी- शहर में 20 किमी सड़कें भी बनाई जाएंगी, हजाराें लाेग हाेंगे लाभान्वित
शहर काे जाेड़ने वाली इस सड़क के चाैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण के भी प्रयास तेज कर दिए गए हैं। नाथांवाला मेदांता हाॅस्पिटल से हाेते 4 एमएल, किसान चाैक पदमपुर बाइपास तक 17.80 कराेड़ रुपए की राशि से बनने वाली सड़क के भी टेंडर जारी किए जा चुके हैं।
एम्पाॅवर्ड कमेटी, जयपुर से आगामी निर्देश का इंतजार है। पीडब्ल्यूडी के माध्यम से शहर में 20 किलोमीटर सड़काें का निर्माण करवाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। बस अड्डा से जस्सासिंह मार्ग पदमपुर रोड की भी चाैड़ाई बढ़ाई जाकर सड़क का नवीनीकरण किया जाएगा। राजकीय महाविद्यालय से तीन पुली तक सीसी रोड का निर्माण किया जाएगा।
इधर यूआईटी ने भी यहां डिवाइडर निर्माण व स्ट्रीट लाइटाें के टेंडर लगाने की तैयारी कर ली है। इस सड़क काे नेशनल हाईवे की तर्ज पर ही चाैड़ा किया जाएगा। डिवाइडर से दाेनाें तरफ 7-7 मीटर सड़क की चाैड़ाई बढ़ाई जाएगी।
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पवन कुमार यादव का कहना है कि विभाग की ओर से हर संभव जल्द से जल्द काम प्रारंभ करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। सड़क चाैड़ी हाेने के बाद इस मार्ग से लगती काॅलाेनियाें में भी तेजी से विकास हाेगा। वहीं सड़क चाैड़ी हाेगी ताे सुंदरता भी बढ़ेगी। शहर आने वाले लाेग अच्छा संदेश लेकर जाएंगे।
502.80 लाख के 10 कार्य, 4 अगस्त काे टेंडर खुलेंगे : पीडब्ल्यूडी विभाग ने 502.80 लाख के 10 कार्याें के भी टेंडर लगाए हैं। 4 अगस्त काे टेंडर खाेले जाएंगे। इन टेंडराें में शहर से लगती व गांवाें काे मुख्य मार्ग से जाेड़ती कई नई सड़कें बनाई जाएंगी। इससे जिले के हजाराें लाेग लाभान्वित हाेंगे। 16.76 किमी. सड़कें बनाई जाएंगी।
किस सड़क के निर्माण पर कितनी लागत
- श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ राेड (एलएनपी पुल) से भादवांवाली ढाणी राेड वाया अकांवाली के लिए 2.90 किमी. सड़क पर 87 लाख रुपए
- चूनावढ़ काेठी (जीजी माइनर मुरब्बा नंबर 3) से राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक 22 जीजी वाया गाेशाला तक 3 किमी पर 90 लाख रुपए
- एनएच 62 (4 एमएल) से श्री गाेशाला वाया राधाकृष्ण काॅलेज एवं 4 एमएल की ढाणियां 1.15 किमी के लिए 34.50 लाख रुपए
- लाधुवाली राेड से बख्तांवाली 1.65 किमी. के लिए 49.50 लाख
- चक 10 एमएल (गुरूबचन सिंह की ढाणी) से 11 एमएल स्कूल तक 1.15 किमी. के लिए 34.50 लाख रुपए
- 23 एमएल राेड से कमल नाई की ढाणी तक 0.90 किमी. के लिए 27 लाख रुपए
- एनएच 62 पुल से लाधुवाला राेड तक नहर के साथ-साथ 2.90 किमी. के लिए 87 लाख रुपए
- महियांवाली नवाेदय विद्यालय से एचएच माइनर पुल तक 1 किमी. के लिए 30 लाख रुपए
- महियांवाली लठांवाली (नवाेदय विद्यालय के सामने) राेड से 9 एमएल पुल तक 0.96 किमी. के लिए 28.80 लाख रुपए
- एनएच 62 से 6 एमएल विद्यालय (बंतासिंह की ढाणी) 1.15 किमी. के लिए 34.50 लाख रुपए