Tue. Apr 29th, 2025

शताब्दी एक्सप्रेस 1.22 घंटे और बुंदेलखंड 4.57 घंटे देरी से आई

बारिश और ओरछा के पास मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरने के कारण सोमवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस 4.57 घंटे देरी से आई। दरअसल, ओरझा और बरुआ सागर के पास सोमवार को सुबह 4:15 बजे मालगाड़ी का इंजन पत्थर से टकराने के कारण पटरी से उतर गया था।

वहीं बारिश के चलते दिल्ली से हबीबगंज को जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस 1.22 घंटे, हबीबगंज से आने वाली 1.24 घंटे देरी से पहुंची। वहीं निजामुद्दीन से आने वाली मंगला एक्सप्रेस 37 मिनट, जबकि एर्नाकुलम से आने वाली मंगला एक्सप्रेस 48 मिनट देरी से आई।

ट्रेन में गंदगी मिलने पर हंगामा

हरिद्वार से पुरी को जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस के एसी कोच ए-1 और ए-2 के टॉयलेट गंदे होने पर यात्रियों ने आगरा कैंट पर हंगामा कर दिया। इसकी सूचना टीटीई ने कंट्रोल को दी। लेकिन यहां से ट्रेन के चलने का समय हो गया, जिस पर अफसराें ने यात्रियों को समझाइश देकर ट्रेन को ग्वालियर के लिए रवाना कर दिया। ग्वालियर में सफाई कर्मचारियों ने दोनों कोच के टॉयलेट की सफाई की। तब जाकर यात्री शांत हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *