स्टूडेंट्स की फीस माफ़ करने को लेकर लामबंद हुए छात्र, कॉलेज में नारेबाजी कर पहुंचे कलेक्ट्रेट; जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बी.आर. मिर्धा कॉलेज नागौर के स्टूडेंट्स ने मंगलवार सुबह कलेक्टर को ज्ञापन देकर कॉलेज फीस माफी की मांग की है। छात्र नेता वासुदेव बांता के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी के चलते पिछले दो वर्षों में कोई परीक्षा नहीं हुई है बावजूद इसके यूनिवर्सिटी व कॉलेज प्रशासन छात्रों से फीस वसूली कर रहा है।
ज्ञापन में छात्रों ने बताया कि नागौर जिले की बी.आर. मिर्धा कॉलेज में पढ़ने वाले अधिकतर छात्र ग्रामीण परिवेश व किसान वर्ग से आते है जो कि कोरोना काल के बाद इन बिगड़ी हुई परिस्थितियों में फीस जमा करा पाने में सक्षम नहीं है। इसलिए सभी छात्रों की फीस माफ़ या फीस में कमी करनी जरुरी है।
कॉलेज परिसर में की नारेबाजी
इससे पहले छात्र नेता वासुदेव बांता के नेतृत्व में छात्रों ने बी.आर. मिर्धा कॉलेज परिसर में एकत्रित होकर हाथों में तख्तियां लेकर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना था किइस वर्ष पूरे भारत में वैश्विक महामारी पिछले वर्ष की अपेक्षा अधिक घातक व खतरनाक रही। जिससे आम जन मानस का जीवन अस्त व्यस्त व गंभीर संकट से जूझ रहा है। सभी काम-धंधे व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद पड़े रहे। इसलिए कॉलेज और स्कूल के छात्रों की फीस माफ की जाए।