सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम:प्रज्ञा 97% से जिले में अव्वल, केवी जालीपा में फारुख स्कूल में प्रथम
बाड़मेर मंगलवार काे सीबीएसई 10वीं के परिणाम जारी हुए। केन्द्रीय विद्यालय उत्तरलाई की छात्रा प्रज्ञा विश्नोई ने 97 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले भर में प्रथम स्थान हासिल किया। केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य महीपाल सिंह यादव ने बताया कि सीबीएसई ने परीक्षा परिणाम विद्यालय में आयोजित प्री बोर्ड परीक्षा व सीबीएसई की आंतरिक मूल्यांकन पद्धति व विद्यालय के पिछले 3 वर्ष के सर्वश्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के आधार पर जारी किया।
इसमें कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शत प्रतिशत गुणवत्ता आधारित परीक्षा परिणाम के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की छात्रा हिना चौधरी ने 96.6%, भानवी कपूरिया ने 95.6% तथा कंचन चौधरी ने 95.4% अंक प्राप्त किए।
छात्रा प्रज्ञा विश्नोई ने गणित व सामाजिक विज्ञान में तथा छात्रा कंचन चौधरी व हिना चौधरी ने गणित विषय में 100 में से 100 पूरे अंक प्राप्त किए। विद्यालय के उप-प्राचार्य नीरज जोनवाल, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक रमेश चौधरी व सुभाष कपूरिया ने छात्रा के घर पहुंचकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने के पर मुंह मीठा करवाकर बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसी तरह केंद्रीय विद्यालय जालीपा केंट में 10वीं कक्षा के छात्र फारुख खान 96.4% अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। वहीं 94.8% अंकों के साथ रमेश कुमार, चिन्मय कर एवं कानन जोशी संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर रहे। 94.6% अंकों के साथ निर्मल चोयल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष कक्षा दसवीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्राचार्य मनोज कुमार रामावत ने सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई प्रेषित की।