विद्युत समस्या:मेंटेनेंस के चलते कोलार के कुछ इलाकों में आज 3 घंटे तक गुल रहेगी बिजली

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के हाईटेंशन डिवीजन के अमले द्वारा शुक्रवार को कोलार के कुछ इलाकों में मेंटेनेंस किया जाएगा। इस वजह से इन क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली सप्लाई नहीं होगी। बिजली कंपनी के दानिश कुंज दफ्तर द्वारा गुरुवार को शटडाउन शेड्यूल जारी किया गया है।
सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक- 40 झुग्गी बस्ती, मुक्ति धाम के पास कोलार रोड के इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। डिवीजन के अधिकारियों ने बताया कि कोलार क्षेत्र में अभी कुछ दिनों तक बिजली खंभों की शिफ्टिंग और बिजली लाइने बिछाने का काम जारी रहेगा। इस वजह से कोलार के अलग-अलग इलाकों में शटडाउन भी लिया जाएगा। सिटी सर्कल ने नए व पुराने शहर के लिए शटडाउन का शेड्यूल जारी नहीं किया।