बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण:बाढ़ प्रभावित इलाके का विधायक ने किया निरीक्षण कैमकच्छ गांव के ग्रामीणों के जाने हाल-चाल

करौली राजस्थान मध्य प्रदेश सहित क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी,नाले, तालाब व बांधों में आए उफान और कोटा बैराज से जल निकासी के दौरान 10 गेटों के खोलने से राजस्थान मध्य प्रदेश को विभाजित करने वाली चंबल नदी मंडरायल उपखंड क्षेत्र के राजस्थान मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित चंबल नदी में भारी पानी की आवक के कारण क्षेत्र के दर्जनों गांव जलमग्न होने सहित रोधई ग्राम पंचायत के कैमकच्छ गांव में बाढ़ के हालात की स्थिति का जायजा लेने क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश मीणा कैंमकच्छ गांव पहुंचकर ग्रामीणों के हाल-चाल जाने एवं बाढ़ में हुए नुकसान का जायजा लिया।
विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें हर संभव मदद दिलाई जाएगी। विधायक मीणा ने बताया कि चंबल नदी में भारी पानी की आवक होने से मंडरायल क्षेत्र के रोधई ग्राम पंचायत के गांव के कैमकच्छ सहित उपखंड प्रशासन को साथ लेकर बाढ़ संभावित सभी क्षेत्रों में पहुंच कर ग्रामीणों के हाल-चाल जाने। उन्होंने कहा की बाढ़ प्रभावित लोगों को सुविधा मुहैया कराने सहित सिविल डिफेंस व एसटीआरएफ की टीम ने उचित समय पर लोगों की मदद कर क्षेत्र में जनहानि होने से बचाया। इसको लेकर उपखंड प्रशासन सहित एसडीआरएफ टीम की प्रशंसा की करते हुए क्षेत्र में मेडिकल विभाग की टीम को लोगों के स्वास्थ्य पर विशेष निगरानी करने की आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। गए।
क्षेत्रीय विधायक ने प्राकृतिक आपदा की चपेट में आए ग्रामीणों को सरकार से वार्ता कर उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया। बाढ़ प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की और कीचड़ में होते हुए विधायक ने बाढ़ प्रभावित गांव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला कलेक्टर प्रदीप कुमार चौमाल, तहसीलदार भोलाराम बैरवा, पंचायत समिति विकास अधिकारी विजय सिंह मीणा, थानाधिकारी जीतेंद्र सिंह चौधरी,पूर्व सरपंच जामफल मीणा,ता आदि उपस्थित थे।