Sun. Nov 24th, 2024

धूलभरी सड़कें:4 मशीनों पर 5 वीवीआईपी सड़कों की धूल समेटने का जिम्मा, हर महीने 4 लाख खर्च

बारिश के दौरान जहां शहर के लोग सड़क पर गड्ढों से परेशान थे अब बारिश थमते ही वे सड़कों की धूल से परेशान हैं। वीआईपी इलाकों से सड़क की धूल समेटने के लिए नगर निगम ने 4 मशीनें लगा रखी हैं। यह मशीनें पिछले 3 दिन से लिंक रोड नंबर 1,2,3 और विधानसभा व वल्लभ भवन के सामने धूल कलेक्ट कर रहीं हैं।

दिन भर में लगभग 8 क्यूबिक मीटर यानी ढाई डंपर भर कर इकट्ठा हो रही यह धूल टीटी नगर स्मार्ट सिटी के पीछे पटकी जा रही है। नगर निगम ने लगभग 70 लाख रुपए से एक मशीन खरीदी है और हर मशीन के ऑपरेशन मेंटेनेंस पर हर महीने 1 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। इतनी कवायद के बावजूद इन वीआईपी इलाकों सहित शहर के अधिकांश इलाकों में धूल उड़ती नजर आ रही है।

टीटी नगर… यहां पर दोपहर में तेजी से बढ़ता है प्रदूषण

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार टीटी नगर इलाके में सुबह 8 बजे जैसे ही सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती है, धूल के कणों का प्रदूषण बढ़ना शुरू हो जाता है। गुरुवार को सुबह 8 बजे पीएम-10 का लेवल 106 था, जो दोपहर 12 बजे तक 125 तक पहुंच गया। इसके बाद शाम को यह 102 से 109 के बीच रहा। इस वजह से अस्थमा और हार्ट के मरीजों को सांस लेने में परेशानी होती है।

धूल उड़ने की वजह… खराब सड़क

धूल उड़ने की सीधी सी वजह है खराब सड़कें। इनके निर्माण के समय उनका बेस मजबूत नहीं बनाया जाता और डामरीकरण में भी केवल पतली लेयर बिछा दी जाती है। ढाल का ध्यान नहीं रखने से सड़क पर पानी जमा हो जाता है। वीआईपी इलाकों में तो ज्यादातर सड़कों पर नालियां बनी हैं, लेकिन फिर भी बरसात का पानी नाली की बजाय सड़क पर बहता रहता है। नतीजा- इन सड़कों का डामर उखड़ जाता है और गिट्टी धूल बनकर उड़ने लगती है।

तर्क… बारिश की मिट्‌टी धूल बनकर उड़ रही है

जिन सड़कों पर धूल उड़ने की समस्या है, उन पर न तो निगम ने खुदाई की है और न उनका रखरखाव हमारे पास है। हमें तो दूसरी एजेंसियों की सड़कों की धूल उठाना पड़ रही है। -वीएस चौधरी कोलसानी, कमिश्नर, नगर निगम

हमारी सड़कें खराब नहीं हैं, बरसात में सड़क के साइड में मिट्टी आ जाती है, जो धूल बनकर उड़ रही है। कुछ जगहों पर गड्ढे भरने का काम चल रहा है। – एसके म्हस्के, चीफ इंजीनियर (भोपाल), पीडब्ल्यूडी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *