पहले दिन ट्रेन के साथ सेल्फी:सादुलपुर से जयपुर के लिए ट्रेन शुरू किराया 105 रुपए, बस का 250 रु.
जिले के सादुलपुर, रामपुरा बेरी के यात्रियों का जयपुर का सफर आसान हो गया है। रेलवे ने सादुलपुर-जयपुर एवं जयपुर-सादुलपुर स्पेशल ट्रेन शुरू कर दी है। सादुलपुर से इस ट्रेन को सोमवार को सांसद राहुल कस्वां ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सादुलपुर के यात्री मात्र 105 रुपए में जयपुर पहुंच सकेंगे, जबकि बस का किराया सादुलपुर से जयपुर 250 रुपए है।
साढ़े पांच घंटे में सादुलपुर के यात्री जयपुर का सफर कर सकेंगे। यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी। जयपुर से यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को तथा सादुलपुर से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को चलेगी।
पहले दिन दस टिकट बिके
ट्रेन को निर्धारित समय सुबह 6.10 बजे सांसद कस्वां ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्टेशन अधीक्षक मूलचंद मीणा ने बताया कि ट्रेन के पहले दिन दस टिकट बिके। रेलवे को 985 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ। यह ट्रेन 282 किमी का सफर 5.50 घंटे में तय करेगी।
सादुलपुर से सुबह 6:10 बजे रवाना, 12 बजे जयपुर
यह रहेगा समय- सादुलपुर से सुबह 6.10 बजे रवाना होकर लोहारू 7.05 बजे, सुरजगढ़ 7.30 बजे, चिड़ावा 7.43 बजे, रतनशहर 7.58, झुंझुनूं 8.13, मुकुंदगढ़ 8.35, नवलगढ़ 8.48, सीकर 9.35, रींगस 10.20, ढहर का बालाजी 11.27 तथा जयपुर 12 बजे पहुंचेगी।
जयपुर से वापस दोपहर 1.25 बजे रवाना होकर 1.33 ढहर का बालाजी, 2.10 रींगस, 3.25 सीकर, 3.58 नवलगढ़, 4.11 मुकुंदगढ़, 4.33 झुंझुनूं, 4.48 रतनशहर, 5.03 चिड़ावा, 5.18 सुरजगढ़, 5.55 लोहारू तथा 6.55 बजे सादुलपुर पहुंचेगी।
यह रहेगा किराया
सादुलपुर से रामपुरा बेरी व लोहारू के 30 रुपए, झुंझुनूं के 55 रुपए, सीकर के 75 रुपए, रींगस के 85 रुपए तथा जयपुर के 105 रुपए रहेगा।