मानसून:48 घंटे में सक्रिय होगा, 20 से बारिश होगी, पारा 3 डिग्री बढ़ा, अब तक 25%हुई बारिश
बाड़मेर जिले में बादलों की आवाजाही के साथ मानसून सक्रिय होने की उम्मीद जगी है। आगामी 48 घंटों में हवाओं का दबाव क्षेत्र बनने से हल्की बारिश की संभावना है। जिले में अब तक 85.5 एमएम बारिश हुई है जो औसत से 75 फीसदी कम है। इस मानसून में लगातार कम दबाव के क्षेत्र बनने के बावजूद भी बारिश नहीं हो पा रही है। अगले 24 घंटों में एक और कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी में बनने की संभावना है।
मंगलवार को बादलों की आवाजाही नहीं होने से लगातार गर्मी का असर बरकरार है। इस कम दबाव का भी ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में रहने की उम्मीद है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आगामी 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी व उड़ीसा-आंध्रप्रदेश से लगते हुए क्षेत्र के निकट कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में अगले 24 से बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
इस दौरान तीव्र मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना बनी रहेगी। लेकिन इसके असर से अगले 2 दिनों में पूर्वी राजस्थान के कोटा व उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा व एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है। वहीं इसका असर जयपुर व भरतपुर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
इस कम दबाव के क्षेत्र का असर पश्चिमी राजस्थान में कम दिखाई देगा। अगले 3 दिन तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी तथा इसके बाद हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश की संभावनाएं बन सकती हैं। जिले में अब तक 85.5 मिमी बारिश ही रिकॉर्ड हुई है।
शहर में मंगलवार को दिन निकलने के साथ ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया था। हल्के बादल छाए रहने के बावजूद गर्मी का असर तेज रहा। हवाएं कम होने से दिन निकलने के साथ ही तापमान में बढ़ोत्तरी का दौर चलता रहा। एक दिन में पारा तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 39 डिग्री पहुंच गया।