सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा:राज्यपाल मिश्र और मुख्यमंत्री गहलोत से मिले अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो

जयपुर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मंगलवार को भारत में अर्जेंटीना के राजदूत ह्यूगो जेवियर गोबी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री निवास पर गहलाेत ने राजस्थान एवं अर्जेंटीना के बीच आपसी सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने ह्यूगो को बताया कि निवेशकों की सुविधा के लिए सरकार ने पिछले ढाई साल में कई नीतिगत फैसले लिए हैं।
उधर, राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में अर्जेंटीना के राजदूत तथा दूतावास में कृषि अटैशे मारियानो बेहरान और वाणिज्य विभाग की प्रमुख डेनिस प्रेगुइका बोज़िक से मुलाकात की।